पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज पवई में एनएसयूआई का स्थापना दिवस कार्यक्रम कांग्रेस जनों द्वारा आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पवई अजय देव बुंदेला, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव डॉ. सरफराज फारूकी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष पन्ना रुद्र पांडे ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ पर उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के चित्र पर कुमकुम लगाकर प्रोग्राम की शुरुआत की, साथ ही उपस्थित कांग्रेस जनों ने एक स्वर में एनएसयूआई की स्थापना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तत्पश्चात एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आकाश जाटव की अनुशंसा पर सक्रिय छात्र नेता सज्जन सिंगरौल को एनएसयूआई का पवई ब्लॉक अध्यक्ष एवं अवधेश गौतम को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर शुभराज बुंदेला, राघवेंद्र सिंह बुंदेला, मोहित खंगार, मुन्ना राजा, अर्पित गौतम, सरफराज खान, विक्की परमार, अंजुल गौतम, मिलाप सेंगर, दीपांशु गौतम, देव सिंह यादव, सिप्पू सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर संतोष चौबे