जबेरा कृषि उपज मंडी कार्यालय जबेरा में एसडीएम सौरव गंधर्व ने लाइसेंस प्राप्त गल्ला व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में व्यापारियों की सहमति से निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल से जबेरा मंडी प्रांगण में मंडी की शुरुआत की जाएगी जिसमें सभी किसान अपना आनाज लेकर व्यापारियों को बोली के माध्यम से अनाज बेच सकते हैं जिससे किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होगा। साथ ही यहां किसानों को पानी व विश्राम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। एसडीएम सौरभ गंधर्व ने बताया कि बिना लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों के द्वारा यहां बड़े स्तर पर खरीदी करके जबलपुर अनाज परिवहन कर बेचा जाता है जिस पर अंकुश लगाने के लिए गुवरा में चेक पोस्ट लगाया जाएगा जिसमें मंडी कर्मचारी व पुलिस मौजूद होगी। दस्तावेजों की जांच की जाएगी यदि अवैध पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावेगी व जुर्माना भी लगाया जाएगा। सभी किसान यहां मंडी में आकर ही अपना अनाज बेचेंगे ताकि मंडी सुचारू रूप से संचालित हो सके मंडी शुरू होने से किसान व व्यापारी दोनों का फायदा होगा।मेरे द्वारा तेंदूखेड़ा मंडी की भी शुरुआत की है वहां पर सभी किसान आकर अपनी फसलों के उचित दाम प्राप्त कर रहे हैं जबेरा में भी जल्द से जल्द अच्छी मंडी की शुरुआत की जाएगी।साथ ही सभी व्यापारियों ने सहमति व्यक्त की है कि वे सभी अपनी दुकान बंद रखकर मंडी प्रांगण से ही किसानों का अनाज खरीदेंगे।