कालापीपल(बबलू जायसवाल) गांव बस्ती-चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम चकरोद में पार्टी के निर्देशानुसार बूथ102,103,104 व 105 संपर्क किया गया जिसके तहत किसान सम्मान निधि के हितग्राही रामस्वरूप पाटीदार एवं उनके परिवार में लाडली बहनों से बातचीत की गई,पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड धारी बाबूखा से चर्चा की गई,आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में स्वच्छता अभियान चलाकर संपर्क किया गया इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष संजय पाटीदार,विजय गोठी,कमल पुरबिया,गौरीशंकर सोंधिया, अंकित पाटीदार,रामस्वरूप पाटीदार,दिनेश पाटीदार आचार्य,अनीता भगवत राजपूत एवं संपर्क अभियान प्रभारी एवं जिला संयोजक भाजपा आई टी विभाग शाजापुर भगवत सिंह राजपूत व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l