*छिन्दवाड़ा*नगर के अम्बेडकर तिराहे स्थित डॉ.अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर भारतीय संविधान के शिल्पकार विश्व भूषण डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर की 134 वी जयंती छिन्दवाड़ा के सांसद श्री विवेक बंटी साहू,महापौर विक्रम आहाके,साहित्यकार एस.आर.शेंडे,प्रदेश उपाध्यक्ष समाज सेवक रमेश लोखंडे की प्रमुख उपस्थिति में भव्यता के साथ मनाई जाएगी। जयंती समारोह में जनप्रतिनिधियो, जिले के प्रशानिक अधिकारियों सहित भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारी,अम्बेडकरी बुद्धिस्ट मिशन से जुडे बौद्ध उपासक/ उपासिकाएं,भीम सैनिक,छात्र संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता रमेश लोखंडे ने बताया कि, जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को शाम 7: 30 बजे डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर, केक काटकर जन्मदिन की खुशीयां मनाई जाएगी । दिनाँक 14 अप्रैल 25 को सुबह 10 : 30 बजे पंचशील ध्वजारोहण होगा।बाबासाहाब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात सामुहिक बुद्ध वंदना एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा उदबोधन होगा।भारतीय बौद्ध महासभा के जिला उपाध्यक्ष एड.राजेश सांगोडे,संयोजक सुभाष गोंडाने,जिला सचिव प्रदीप मानेगुर्दे, मीडिया प्रभारी शुभम सहारे,संगठक वसंता सोमकुंवर,छात्र संघ अध्यक्ष नीलेश मांडेकर,नितेश उइके,कृष्णा मिनोटे,अनिल डेहरिया,मुनेश्वर डहाट,लेखराम पगारे,भीमराव सोमकुंवर,हंसराज भूतांगे ने सभी नगर एवं जिले वासियों को जयंती समारोह में उपस्थित रहने के की अपील की है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*