कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत
होटल से एक महिला समेत 7 युवतियां और आठ युवकों को पुलिस हिरासत में ले कोतवाली लाई।
एक निजी कंपनी के नाम से संचालित हो रहे होटल में अश्लीलता और फूड़ता परोसे जाने की मिली थी शिकायत।
हालांकि यहां यह स्पष्ट कर देना उचित है कि जिस कंपनी की फ्रेंचाइजी होने का होटल मालिक दावा करते हैं उसने अभी तक किसी को इस तरह की अनुमति नहीं दी है।
होटल मालिक सिर्फ वेबसाइट पर फॉर्म अपलोड कर जनता और प्रशासन को गुमराह करते हैं।
इस तरह की ताबड़तोड़ कार्यवाही से जहां ऐसे होटलों के संचालकों में अफरा तफ़री का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर नगर वासियों में पकड़े गए जोड़ों को देखने की उत्सुकता दिन भर बनी रही।