मंगलवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री यादव ने 77 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर निधि सिंह एवं संस्कृति शर्मा मौजूद रहें।
कर्मचारियों को दिलायें बढ़ी मजदूरी दर का लाभ
कैमोर सीमेंट एवं खदान कर्मचारी संघ के महामंत्री ने आवेदन देते हुए मांग की, कि शासकीय और निजी उद्योग में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी दर श्रम विभाग इंदौर द्वारा 1 अप्रैल 2024 से बढ़ाई गई है। बढ़े हुए वेतन का लाभ सभी कर्मचारियों सहित एसीसी लिमि. के कर्मचारियों को भी प्रदान कराई जाये। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने श्रम विभाग को समय-सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए।
दिलायें आर्थिक स्वत्वों का लाभ
शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी के सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक उमाकांत कनौजिया ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए कहा कि मैं 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो चुका हूँ। लेकिन मुझे अभी तक प्रथम नियुक्ति का एरियर्स, बीमा की राशि, सरेण्डर लीव व जीपीएफ की राशि प्राप्त नहीं हुई है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने डीईओ को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कार्यवाही करें
ग्राम कटंगीखुर्द थाना एनकेजे तहसील कटनी निवासी मुकेश बर्मन, अशोक बर्मन एवं चुन्टू बर्मन ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन के माध्यम से बताया कि उन्हीं के गांव के सोहन बर्मन पिता रघुनंदन, करन बर्मन पिता सोहन, कलाबाई पति सोहन, आराधना बाई पुत्री सोहन, अनामिका बर्मन पुत्री सोहन के द्वारा होली के अगले दिन 15 मार्च को हम पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों एवं लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे उनके हौसले बुलंद है एवं हमे जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
न्याय दिलायें
ग्राम पोडी खुर्द खेरवा तहसील ढीमरखेड़ा निवासी गोरेलाल पिता छोटेलाल ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि तहसीलदार द्वारा लंबित प्रकरण में मेरे पक्ष में फैसला दिया गया। जिस पर विरोधी तुलसीराम द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए।