सिलौंडी: क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर मां बिरासिनी देवी में विद्युत मंडल कनिष्ठ अभियंता श्री मजहर अली खान जी के नेतृत्व में विद्युत मंडल समस्त कर्मचारियों द्वारा मां बिरासिनी देवी से में चुनरी भेंट की गई ।
एवं प्रसाद चढ़ाया गया ।
जे ई मजहर अली खान ने बताया सिलौंडी विद्युत मंडल हर साल मां वीरासन देवी को चुनरी अर्पित करता है। देवी मां के आशीर्वाद से ही पूरा क्षेत्र खुशहाल और आनंदमय जीवन बिता रहा है ।
इस अवसर पर लाइन मैन राजेश ठाकुर,विनीत साहू ,बालमुकुंद चोबे,सोनू रजक ,मयंक पटेल ,आदि रहे ।