भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्यमंत्री दुर्गा दास उईके ने सोमवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम धौलपुर खुर्द में 12.07 करोड रुपए लागत से निर्मित होने वाले पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक संजय शाह एवं मनोहर लाल राठौर, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा और विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री श्री उइके ने इस अवसर पर कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, महिलाओं ग्रामीणजनों सहित समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की समस्याएं कम हुई हैं, और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार भी आया है। केंद्रीय मंत्री श्री उइके ने इस अवसर पर ग्राम धौलपुर खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में नर्मदापुरम क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि नर्मदापुरम एवं हरदा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गंजाल नदी पर बनने वाले इस पुल से दोनों जिलों के ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर हमारे प्रदेश में दुगनी गति से विकास कार्य करा रही हैं। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हरदा जिले को शतप्रतिशत सिंचित जिला बनाने की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट