उपार्जन में लापरवाही करने वाले संस्था प्रबंधको का 10 दिन का वेतन कटेगा…!
कालापीपल(बबलू जायसवाल) जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे गेंहू उपार्जन में पैक्स केन्द्र पतोली,रनायल, कांजा,मेहरखेडी,उगली, अकोदिया,लसूडिया मलक, अरनियाँकला तथा विपणन सहकारी संस्था मर्या० कालापीपल के प्रबंधकों द्वारा उपार्जन नीति के विरूद्ध बिना स्लॉट बुक कराये कृषकों से उपज क्रय की गई,जिससे जिले मे बारदान की शॉर्टेज की स्थिति निर्मित हो सकती थी,इस पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा गहन अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन मे उपायुक्त सहकारिता के निर्देश पर संस्था प्रशासकों द्वारा संबंधित कर्मचारियों के माह अप्रैल के वेतन में से 10 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की गई। साथ ही पैक्स लसूडिया मलक एवं अरनियाकलों में बैंक केडर के प्रबंधक होने से कार्यवाही के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा अध्यक्ष विपणन सहकारी संस्था कालापीपल को संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता द्वारा दिये गये। जिला उपार्जन समिति द्वारा उपरोक्त स्थिति को नियंत्रण करते हुए जिले मे बारदान कि पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई तथा संबंधित कर्मचारियों को किसी भी कृषक से बिना स्लॉट बुक किये खरीदी नही करने के निर्देश दिये गये तथा जिले के सभी कृषकों के अपील की गई कि वह अपनी उपज विक्रय के लिए पहले स्लॉट बुक करायें तथा निर्धारित अवधी में अपनी उपज लेकर उपार्जन केन्द्र पहुंचे ताकि कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।