चैत्र नवरात्रि देवी 9 दिन देवी उपवास के बाद आज जवारे विसर्जन का जलूस रीठी व क्षेत्र मैं आज बड़ी धूमधाम से निकाला जाएगा ।
वही सुबह से ही दीवारों में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है,।वही ग्राम पाली मैं मेला भरा हुआ है । जय मेला पूरी रात चलता है । बाहर से आए हुए भक्तो के लिए रात्रि में देवी भजन जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
हरिशंकर बेन