जे ई साहब ने में आज नही मिलने के कारण के कारण किसानों को बहुत दिक्कत हुई। जे ई साहब ने फोन में चर्चा कर कल 8.04.2025 को मिलने का वादा किया है । किसानों ने बताया कि शासन के नियम अनुसार किसानों को 10 घंटे बिजली मिलना चाहिए । मगर हम किसानों में 3 से 4 घटे ही बिजली मिल पा रही है । कुछ किसानों को नियम के विरुद्ध आउटसोर्स कर्मचारी से जोड़ तोड़ कर 24 घंटे वाली घरेलू लाइट से कनेक्शन कर 24 घंटे लाइट मिल रही है अतुल साहू,रवि कुमार,सतीश दीवान,सोनू काछी आदि बताया कि हम किसानों को पर्याप्त लाइट नहीं मिली तो हम जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उनकी शिकायत करेगे।