*पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने के मामले में दो नफर अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।*
*संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 04 अप्रैल 2025 को थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमन चक्रवर्ती पुत्र प्रताप सिंह, निवासी मोहल्ला अशोक नगर, कस्बा व थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज, उम्र लगभग 25 वर्ष को ग्राम नौसारा थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र के तिर्वा रोड नौसारा मोड़ से गिरफ्तार कर कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटर साइकिल नंबर UP 74 J 8059 (HERO HONDA CD DELUX) बरामद की गई। इस संबंध में थाना इन्दरगढ़ पर मु0अ0सं0 97/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 पंजीकृत किया गया इसके उपरांत आज दिनांक 05 अप्रैल 2025 को सर्वेश सिंह पुत्र हाकिम सिंह, निवासी ग्राम गपचरियापुर, थाना इन्दरगढ़, जनपद कन्नौज ने दिनांक 04 अप्रैल 2025 को ग्राम अगौस के पेट्रोल पंप के पास अमन चक्रवर्ती पुत्र प्रताप सिंह, अवनीश कुमार पुत्र संजीव निवासीगण मोहल्ला अशोक नगर, कस्बा व थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज व केशव अवस्थी पुत्र स्वर्गीय राकेश अवस्थी निवासी ग्राम छेड़ीपुर मझरेटा, थाना इन्दरगढ़, जनपद कन्नौज द्वारा वादी को जबरन रोककर तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी देना और एक लाख पचास हजार रुपये की मांग करना । इसके अतिरिक्त, अभियुक्तों द्वारा प्रत्येक महीने पचास हजार रुपये देने के लिए दबाव बनाने के संबंध में थाना इन्दरगढ़ पर मु0अ0सं0 98/2025 धारा 308(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रंम में अभियोग से संबंधित अभियुक्त केशव अवस्थी को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 05 अप्रैल 2025 को थाना इन्दरगढ़ क्षेत्रांतर्गत मरहला तिराहा से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण अमन चक्रवर्ती एवं केशव अवस्थी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. अमन चक्रवर्ती पुत्र प्रताप सिंह निवासी मो0 अशोक नगर कस्वा व थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
2. केशव अवस्थी उम्र करीव 19 वर्ष पुत्र स्व0 राकेश निवासी अशोक नगर कस्वा व थाना तिर्वा, कन्नौज
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
2. एक अदद मोटर साइकल HERO HONDA CD DELUX
*आपराधिक इतिहास अमन चक्रवर्ती पुत्र प्रताप सिंह निवासी मो0 अशोक नगर कस्वा व थाना तिर्वा जनपद कन्नौज -*
1. मु0अ0सं0 899/2017 धारा 379/411/413 भादवि कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज
2. मु0अ0सं0 322/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम भादवि कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज
3. मु0अ0सं0 403/2020 धारा 380/411 भादवि कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज
4. मु0अ0सं0 75/2022 धारा 379/411 भादवि कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज
5. मु0अ0सं0 90/2023 धारा 379 भादवि भादवि कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज
6. मु0अ0सं0 297/2023 धारा 379/504/506 भादवि कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज
7. मु0अ0सं0 97/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1. उ0नि0 सुदेश कुमार ।
2. उ0नि0 रणवीर सिंह ।
3. उ0नि0 राजेश सिंह ।
4. हे0का0 उमेश कुमार ।
5. का0 दिनेश सिंह ।
6. का0 अमित कुमार ।
7. पीआरडी अमर सिंह
थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।