कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत के साथ नीलू दिवाकर की रिपोर्ट
ज्आवाला देवी हर वक्त की करती है मनोकामना पूर्ण कल भव्य मेले का होगा आयोजन इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कलशान स्थित ज्वाला देवी मंदिर परिसर में कल 6 अप्रैल को भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है हर वर्ष की बात क्षेत्र के हजारों लोग मेले में पहुंचकर मां ज्वाला देवी के दर्शन करेंगे मंदिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण ने बताया की माता ज्वाला देवी हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं प्राचीन काल से लगभग 100 वर्षों से यह मेला हर वर्ष चैतीय रामनवमी के दिन लगता है मानता है की माता ज्वाला देवी मंदिर में पहुंचकर जो भी माता टेक कर मनोकामना मांगता है माता उसकी मनोकामना पूर्ण करती हैं और भक्त प्रसाद चढ़कर माता रानी के दर्शन कर मेले का आनंद लेते हैं कल लगेगी विशाल मेला हजारों भक्त कलशान स्थित ज्वाला देवी मंदिर में पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर मन्नत मांगेंगे