ज्ञानेंद्र इंदौरकर छिंदवाड़ा*
*छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड बिछुआ के ग्राम खमरा में अत्यंत हर्ष के साथ सभी को सूचित* *किया जाता है कि भगवान* *भोलेनाथ जी की असीम कृपा से ग्राम के हृदय स्थल पुराना बाजार चौक खमरा के प्राचीन शिवमंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम दिनांक 14/4/2025 अप्रैल को होना है सुनिश्चित हुआ है इस पावन पुनीत आयोजन की उपलब्ध में पांच वेद ब्राह्मणों के द्वारा 108 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं रुद्राभिषेक किया जाना है सुनिश्चित किया गया है प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के पूर्व यह अंतिम अवसर है कि हम सभी ग्रामवासी को प्राप्त होने जा रहा है जिसमें समस्त ग्रामवासी भगवान भोलेनाथ का पूजन अभिषेक कर नवीन मंदिर का आधारशिला रखें अतः समस्त ग्राम वासियों से निवेदन है कि इस पावन पुनीत कार्यक्रम में सहभागिता देकर धर्म लाभ अर्जित करें*
*रुद्राभिषेक सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक*
*भूमि पूजन सुबह 9:00 बजे से 10:00 तक*
*महा आरती 10:30 बजे एवं सल्फहार 11:00 से*
* *नोट:- समस्त ग्रामवासी पूजन सामग्री एवं पार्थिव शिवलिंग स्वयं बनाकर लावे*
*🙏निवेदक समस्त ग्रामवासी खमरा*