आलोट शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि में दुर्गा सप्तमी के दिन नगर में चुनरी यात्रा समिति ने चुनरी यात्रा निकाली जो नगर के शीतला माता मंदिर से शुरू होकर जूना बाजार संजय चौक कारगिल चौराहा रेलवे स्टेशन हाऊसिंग बोर्ड कालोनी होते हुए रामसिंह दरबार स्थित दक्षिणेश्वरी कालिका माता मंदिर पर पहुचीं जहां पर 251 फीट की विशाल चुनरी माता जी को ओढाई गई यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं बालिकाओं बच्चे भी शामिल हुए चुनरी यात्रा के मार्ग पर जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया समिति द्वारा कालिका माता की महाआरती उतार कर फरियाली खिचड़ी की प्रसाद भी वितरण की यात्रा के साथ बैंड बाजे झाकी भगवान के वेश पहनें कलाकार भी शामिल थे
नगर में निकली विशाल चुनरी यात्रा
आलोट नगर में चुनरी यात्रा समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष चुनरी यात्रा निकाली जाती है
मंदिर परिसर से वापस नगर में आने के लिये समिति ने बस की निशुल्क वयवस्था भी करी गई थी