भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम परिसर बिशनखेड़ी में शुक्रवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर व्याख्यान एवं वार्षिक उत्सव प्रतिभा 2025 का भव्य शुभारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता पद्मश्री से अलंकृत, भारतीय ज्ञान परम्परा और लोक संस्कृति के मर्मज्ञ चिंतक और विचारक डॉ. कपिल तिवारी होंगे। जयंती प्रसंग पर “भारत: ज्ञान परम्परा की भूमि” विषय पर श्री तिवारी अपने विचार व्यक्त करेंगे। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी करेंगे। इस पुनीत अवसर पर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों का वार्षिक आयोजन प्रतिभा 2025 का भी भव्य शुभारंभ होगा।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*