रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। हमारी काल गणना अति प्राचीन और व्यापक है। हम एक क्षण से लेकर करोड़ों वर्ष की गणना अपने काल पत्रक और पंचांग के माध्यम से कर सकते हैं। समेरिटंस विद्यालय परिवार द्वारा सनातन कैलेंडर निकालने का कार्य बहुत ही सराहनीय और कालजयी है। यह बात मध्यप्रदेश कथा व्यास मंच के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य अरविन्दाचार्य ने विद्यालय में शुक्रवार को सनातन पाक्षिक काल पत्रक के विमोचन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि संस्कृति की रक्षा और संवर्धन की दिशा में हो रहे प्रयासों के आधार पर कहा जा सकता है कि डा आशुतोष शर्मा संस्कृति पुरुष हैं। कार्यक्रम में धर्माचार्य डॉ गोपाल प्रसाद खड्डर ने कैलेंडर को बहुत ही श्रेष्ठ पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे वर्तमान पीढ़ी संस्कृति से जुड़ सकेगी। कार्यक्रम को श्री प्रकाशचंद्र उपाध्याय ने भी संबोधित किया। डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने कहा कि इस तरह की रचनात्मक प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने और आभार प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने किया। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने विद्यालय की लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में आरके रघुवंशी, विक्रांत खंपरिया आदि भी उपस्थित रहे। सभी शाखाओं में विमोचन पाक्षिक काल गणना पत्रक का विमोचन एक साथ विद्यालय की सभी शाखाओं में किया गया। जुमेराती में पंडित नितेंद्र चौबे, सोहागपुर में गुरुजी मुद्गल महाराज और अभिषेक जैन, पिपरिया में बीके शेलम दीदी, आचार्य राकेश भार्गव, आचार्य मुकेश भार्गव, बायां में संस्कृत आचार्य जयेंद्र त्रिपाठी झारखंड, राकेश पाठक, इटारसी में आचार्य विनय व्यास, पीटीए अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, सिवनी मालवा में प केशव दुबे वृंदावन,आचार्य रामकुमार और माखन नगर विद्यालय में समाजसेविका सरला माहेश्वरी द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया।