सिलौंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर मां वीरासन और महादेवी मंदिर में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने परिवार सहित और बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने दर्शन कर पूजन अर्चन किया ।विधायक जी का क्षेत्र प्रवास के दौरान सिलौंडी बस स्टैंड में ग्रामीणों ने विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह और मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी का सम्मान किया । ग्रामीणों की मांग पर देशी शराब को बस स्टैंड से अलग कराने में विधायक जी और मंडल अध्यक्ष का विशेष सहयोग रहा है ।
साथ ही बस स्टैंड में शौचालय और बैठने की व्यवस्था ना होने की समस्या से अवगत कराया । विधायक जी ने वादा किया है जल्द से जल्द बस स्टैंड की समस्याओं का समाधान होगा। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जी कार्यकर्ता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना । सिलौंडी में हीरो कंपनी के शोरूम के उद्घाटन में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन और विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह शामिल हुए । दशरमन सरपंच सीमा भरत शुक्ला ने महादेवी मंदिर जाने वाले पगडंडी मार्ग का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया । इस दौरान जिला उपाध्यथ सुरेश राय ,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय,पीयूष जैन ,भगवती शुक्ला ,सोनू दुबे,रमन चामपुरिया ,भानु काछी , गणेश राय ,अमरेश राय , धीरज जैन की उपस्थिति रही