सिलौंडी :नए शिक्षा सत्र के आरंभ होते ही विद्यालय खुल गए और स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी संकुल ,शासकीय कन्या हाई स्कूल ,माध्यमिक ,प्राथमिक के माध्यम से ग्राम के लोगों को प्रवेश उत्सव जानकारी देकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय,सरपंच पंचों बाई ,जनशिक्षक संतोष बर्मन , रवि राय ,तुलसी नामदेव ने पूरे गांव का भ्रमण किया । जहां ग्रामीण और पालकगण मौजूद थे वहीं छात्र छात्राओं का स्कूल में स्वागत हुआ प्रवेश उत्सव में शिक्षकों ने बच्चों का पुष्पाहारों से स्वागत किया नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर एवं मूंह मीठा कराकर पुष्पहारों से स्वागत किया गया एवं छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण की गई इस अवसर पर जीवन लाल बागरी ,अशोक हल्दकार, प्रभारी हल्दकार जी अतरसुमा वाले ,उर्मिला कुलस्ते,दुर्गा धुर्वे ,रमा राय,शिक्षक जनशिक्षक आदि छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।