रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को जिले के सभी विधायक गणों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह एक-एक तालाब हाथ में लेकर श्रमदान करें और उस तालाब को पुराने स्वरूप में लाते हुए तालाब में वॉटर रिसोर्स बढ़ाएं। इस कार्य के लिए आम जनता एवं कार्यकर्ता का भी सहयोग जनप्रतिनिधि लें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि तालाब गहरीकरण का कार्य सभी का सहयोग लेकर श्रमदान के माध्यम से किया जाए। छोटी-छोटी जल संरचनाओं को विकसित किया जाए। बोरी बंधान करें इसके लिए ग्राम पंचायत से भी आवश्यक सहयोग लिया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वे ऐसे गांव की सूची बनाएं, जहां पर छोटी-छोटी जल संरचना को विकसित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए की सभी विधायकों को इस कार्य योजना से अवगत भी कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत अब तक हुए कार्य की प्रगति, ई ऑफिस सिस्टम, गेहूं एवं चना उपार्जन, सीवरेज प्रोजेक्ट मैं अब तक हुई प्रगति आदि की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनप्रतिनिधियों से सतत संपर्क एवं समन्वय बनाकर कार्य करें। जनप्रतिनिधियों को किए जा रहे कार्य की सूचना एवं सूची अनिवार्य रूप से दें। प्रभारी मंत्री ने बैठक में निर्देश दिए की संबंधित अधिकारी अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जगह- जगह रेत के भंडारण पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की रेत के अवैध भंडारण पर भी प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शराब एवं रेत भंडारण में कार्रवाई सख्ती से की जाए। प्रभारी मंत्री ने सिवरेज प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी प्रति सप्ताह किए जा रहे कार्यों की जानकारी देवे। उल्लेखनीय की जन प्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि सीवरेज के नाम पर जहां तहां बीच सड़क पर गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे वाहन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, हरिशंकर जायसवाल, ओम प्रकाश रघुवंशी,अर्जुन पलिया, सविता दीवान सहित जनप्रतिनिधि प्रीति पवन शुक्ला, सुधीर तिवारी,कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।