MPNEWSCAST मनीष गौतम
कटनी, चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कटनी द्वारा “सेवार्थ विद्यार्थी”SFS के माध्यम से प्राचीन माई जालपा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत परिषद कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
स्वच्छता अभियान में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए मंदिर आने वाले भक्तों से अपील की कि वे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर एबीवीपी के जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
“स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है, विशेष रूप से धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखना हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा का हिस्सा है।
स्वच्छता अभियान में ABVP के विभाग संयोजक सीमांत दुबे जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी, नगर मंत्री संजय कुशवाहा, प्रमुख कार्यकर्ता नितिन साहू, आयुष तोमर,अमन रजक, प्रशांत राजभर,अभिषेक दुबे, प्रभाकर कुशवाहा, वाशु सोनी, धैर्य ताम्रकार,विवेका योगी,हिमानी तिवारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। परिषद कार्यकर्ताओं ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी एवं उन्हें जागरूक किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी नगर द्वारा आगे भी इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न सेवा कार्य किए जाते रहेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कटनी