कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल एवं उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम, द्वारा दिनांक 01.04.2025 को कैलाश कोल्ड स्टोर के पास जी0टी0 रोड मकरन्दनगर मुखविर की सूचना पर दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र नि0 जमुआ भट्टा कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया, शाहरूख खान पुत्र कल्लू खान नि0 मो0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये एक लाख पांच सौ रूपये एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अदद मोबाइल एवं चोरी से पैसे से खरीदी गयी टीबीएस राईडर मोटर साईकिल बरामद की गयी। उपरोक्त अभयुक्तों के विरूद्व मु0अ0सं0-139/25 धारा-303(2)/317(2)/112 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोत0 कन्नौज में विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 10.03.2025 को वोर्डिंग ग्राउन्ड के सामने पेट्रोल पम्प से वादी मुकदमा राशन कोटेदार रामआसरे पुत्र गयाराम राजपूत नि0 ग्राम अकौडनपुरवा थाना व जनपद कन्नौज की मोटर साईकिल से 6 लाख रूपये व अन्य कागजात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना कोत0 कन्नौज पर मु0अ0सं0-139/25 धारा-303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1-विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र नि0 जमुआ भट्टा कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया,
2-शाहरूख खान पुत्र कल्लू खान नि0 मो0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया
*आपराधिक इतिहास:-*
*विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ*
1-मु0अ0सं0-417/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सौरिख जनपद कन्नौज।
2-मु0अ0सं0-250/22 धारा-379/411 भादवि थाना सौरिख जनपद कन्नौज।
3-मु0अ0सं0-421/22 धारा-41 सी0आर0पी0सी0 व 411 भादवि थाना सौरिख जनपद कन्नौज।
4-मु0अ0सं0-377/15 धारा-364/342 भादवि 7/8 पोक्सों एक्ट थाना दिबियापुर जनपद औरैया।
5-मु0अ0सं0-483/19 धारा-8/20 भादवि एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना दिबियापुर जनपद औरैया।
6-मु0अ0सं0-385/19 धारा-299/401 भादवि थाना दिबियापुर जनपद औरैया।
7-मु0अ0सं0-435/19 धारा-392/411 भादवि थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात।
8-मु0अ0सं0-86/20 धारा-3(1) गैंग0 एक्ट थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात।
9-मु0अ0सं0-139/25 धारा-303(2)/317(2)/112 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कन्नौज।
10-मु0अ0सं0-267/25 धारा-303(2) बीएनएस थाना व जिला कटनी मध्यप्रदेश।
*बरामदगीः* –
1-एक लाख पांच सौ रूपये। 2-चोरी किये गये रूपयों से खरीदी एक अदद मोटर साईकिल नं0 यू0पी0 78 जे0बी0 2125 टीवीएस राईडर
3-एक अदद तमंचा 315 बोर
4-एक अदद जिन्दा कारतूस
5-04 अदद मोबाइल फोन
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलांस
2. निरीक्षक कपिल दुबे प्रभारी कोतवाली कन्नौज
3. उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0
4. उ0नि0 दीपक कुमार कोतवाली कन्नौज
5. उ0नि0 मनुज चौधरी कोतवाली कन्नौज
6. हो0का0 शिवशंकर शुक्ला कोतवाली कन्नौज
7. हेे0का0 सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम
8. . हे0का0 मनोज सिंह एस0ओ0जी0 टीम
9. हे0का0 दुष्यन्त यादव सर्विलांस टीम
10. हे0का0 अजय सिंह सर्विलांस टीम
11. का0 शिवराज यादव सर्विलांस टीम
12. का0 दीपक सर्विलांस टीम
13. का0 शुभम बालियान सर्विलांस टीम
14. का0 अभिषेक सर्विलांस टीम
15. का0 मनीष कुमार एस0ओ0जी0
16. का0 गौरव कुमार एस0ओ0जी0
17. का0 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0
18. का0 यगन एस0ओ0जी0
19. का0 हरीओम कोतवाली कन्नौज
20. का0 प्रदीप कोतवाली कन्नौज
21. का0 प्रशान्त कोतवाली कन्नौज