**सरपंच* ने विद्यालय को दिए पंखे छत की मरम्मत का कार्य लिया अपने जिम्मे।*
प्रवेश उत्सव मे सम्मिलित हुए जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय, के शैक्षणिक कार्य की प्रशंसा
शासकीय प्राथमिक शाला रिछा मालथौन जिला सागर में हुआ प्रवेश उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को शासकीय शाला में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच श्री भरत तिवारी श्री मदन मोहन दुबे जन शिक्षक रामानंद शर्मा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्री हल्ले लोधी श्री शैलेंद्र सिंह जाट श्री देशराज जाट श्री लाल सिहं लोधी श्री सुनील दुबे श्री गोपाल जाट श्री रामचरण अहिरवार श्री रामलाल प्रजापति श्रीमती कस्तूरी बाई श्रीमती मीराबाई श्रीमती पूजा लोधी श्रीमती सुहागरानी लोधी श्रीमती मालती अहिरवार कुमारी क्रांति अहिरवार की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव आप सभी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम में मां सरस्वती की वंदना कन्या पूजन समस्त विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ पुस्तकों का वितरण वितरण के साथ स्टेशनरी शाला प्रबंधन समिति रिछा द्वारा प्रदान की गई नामांकन पुस्तक वितरण के बाद विशेष भोज का आयोजन किया गया भोजन में खीर पूरी सब्जी लड्डू केला संतरा परोसा गया भोजन के उपरांत बाल सभा का आयोजन किया गया जिसे मैं बच्चों ने अपने विद्यालय की बीती बातें सरपंच को सुनाई बाल सभा के उपरांत साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री हल्ले लोधी की अध्यक्षता में शाला प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शैक्षणिक व्यवस्था, व्यवस्था विद्युतव्यवस्था सफाई व्यवस्था ,आदि बातों पर सहमति बनी। प्रवेश उत्सव 2025-26 में विद्यालय परिवार द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को जनप्रतिनिधि सरपंच महोदय द्वारा कक्षा 5 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के माता-पिता सहित प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया एवं विद्यालय में पिछले सत्र अधिक उपस्थित दिवस विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र से सरपंच द्वारा सम्मानित किया गया सरपंच और उपस्थित नागरिकों ने अपने विचार रखे और विद्यालय के प्रचार-प्रसार शिक्षक विजय सिहं,शिक्षिका कुमारी रूपाली तिलेशवर, व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था ,अन्य कार्यक्रमों, की प्रशंसा की उपस्थित नागरिकों ने भी अपने-अपने विचार रखे।
शाला परिवार के दोनों शिक्षको द्वारा अतिथियों जनशिक्षाकेंद्र के जनशिक्षक महोदय का ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।