पशु पालकों से ‘‘भारतीय उन्न्त नस्ल की दुधारू गायों के लिये पुरस्कार योजना‘‘ के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत ऐसे पशुपालक जिनके पास भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय, जिसका प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 6 लीटर या उससे अधिक है, वे योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत पशुपालक 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक निकटतम पशु चिकित्सालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन का प्रारूप हरदा, हंडिया, मगरधा, खिरकिया, सिराली, टिमरनी, रहटगांव एवं टेमागांव के पशु चिकित्सालय से प्राप्त किये जा सकते है।
*हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*