कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में विभागाीय कार्याे सहित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भैसवाही, विजयराघवगढ़, विलायतकला में नागरिकों से प्राप्त आवेदनों में विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव ने स्पष्ट किया है कि प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, ज्योति लिल्हारे ,डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता एवं सभी एसडीएम सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
यादव ने पी एच ई के कार्य पालन यंत्री कालू सिंह डामोर को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व वर्ष में जिन पंचायतों में पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा था, उनका अभी से निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति हेतु आवश्यक प्रपोजल आदि बनानें की कार्यवाही पूर्ण कर ली जावें। जनपद पंचायत के सीईओ पीएचई विभाग के माध्यम से बिगड़े हेंडपंपों के सुधार के कार्य के साथ ही आवश्यकतानुसार ट्यूबवैल खनन का कार्य प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें।
शीघ्र प्रस्तुत करें विभागीय टारगेट
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने विभागीय अधिकारियों को पूर्व वर्ष का निर्धारित टारगेट एवं टारगेट के विरूद्ध प्राप्ति की जानकारी 15 अप्रैल तक अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए।
लाभ पाने से न रहे कोई पात्र हितग्राही वंचित
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बैठक के दौरान जनसंवाद सह लोकसुनवाई कार्यक्रम के दौरान गरीबी रेखा सर्वे सूचि में नाम जोड़नें हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीपीएल सूची के पात्रतानुसार नाम जोडनें के पश्चात अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हितग्राही को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं। इस हेतु वे नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए आवेदकों को पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करनें की कार्यवाही सुनिचित करें। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव नें संबल योजना, आयुष्मान कार्ड योजना तथा लाड़ली बहना योजना की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अवैध शराब के विरूद्ध करें सामूहिक कार्यवाही
कलेक्टर श्री यादव ने बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे पुलिस के साथ सामूहिक अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। स्कूलों के पास स्थित मदिरा दुकानों के संचालन संबंधी प्राप्त शिकायतों पर भी प्राथमिकता के साथ निरीक्षण कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव नें विद्युत विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, एवं चिकित्सा विभाग के कार्याे की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान समस्त एस.डी.एम, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।