स्कूल चलें हम अभियान के तहत शालाओं में 4 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बुधवार 2 अप्रैल को जिले की सभी शासकीय शालाओं में आयोजित होने वाले ‘’भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम के लिये 99 अधिकारियों की ड्यूटी आदेश जारी किया है।
इसमें सभी संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी अधिकारियों को बुधवार को आयोजित ‘’भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छात्रों की दर्ज संख्या, कार्यरत शिक्षक सहित शाला में साफ-सफाई, पीने के पानी की उपलब्धता और मध्यान्ह भोजन की उपलब्धता व गुणवत्ता तथा हैण्ड वॉश यूनिट की उपलब्धता और स्कूल में उपयोग होने वाले टॉयलेट की उपलब्धता के अलावा शाला भवन की स्थिति का भी प्रतिवेदन कलेक्टर श्री यादव को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।