संवाददाता -भूनेश्वर केवट
बम्हनी बंजर : गत दिवस 30 मार्च को हिंदू नववर्ष गुढ़ी पाड़वा के पावन अवसर पर जिला काछी हरदहा समाज महासभा की एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें हरदहा पंचायत भवन के कायाकल्प का निर्णय लिया गया। कुछ महीने पूर्व ही समाज के एक सत्कार समाराेह के दौरान महासभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा ने समारोह में उपस्थित प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके से पंचायत भवन के कायाकल्प के लिए 15 लाख रुपए की राशि की मांग की थी। इस मांग की ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए उसी समय श्रीमती उइके ने अपने संबोधन में अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि देने का आश्वासन दिया था। हाल ही में इसकी पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए की राशि हरदहा समाज के एकाउंट में जमा कर दी गई है।
इसी संबंध में समाज की बैठक हरदहा पंचायत भवन, बम्हनी बंजर में हुई। इसमें निर्माण समिति के गठन सहित अनेक प्रस्ताव परित किए गए । उन तमाम प्रस्तावों का आशय यही है हरदहा पंचायत भवन के कायाकल्प के कार्य को व्यावहारिक रूप देने का संकल्प । बैठक में विभिन्न प्रस्तावों के तहत पहले प्रस्ताव में यह बात बताया गया कि निर्माण की स्वीकृति के लिए पंचायत भवन का नक्शा जमा है, उक्त नक्शा के मुताबिक प्रथम तल का निर्माण किया जाना सुनिश्चत किया गया है। उक्त निर्माण हेतु निर्माण समिति गठित की गई। निर्माण समिति में जिला मंडला काछी हरदहा महासभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा, महासभा नगर इकाई अध्यक्ष महेंद्र कुमार हरदहा, गोपालकृष्ण हरदहा, गाेपाल प्रसाद हरदहा (सभी बम्हनी बंजर), सुनील हरदहा (ग्राम इकाई लफरा), अरविंद हरदहा एडवोकेट, वार्ड क्र.7, जगदीश हरदहा वार्ड पार्षद वार्ड क्र.4, दिलीप हरदहा (ग्राम इकाई बिनेका), उमंग हरदहा तकनीकी सहायक, अशोक हरदहा मंडी, राजेश हरदहा वार्ड क्र. 4, मिहीलाल हरदहा, नरोत्तम हरदहा (कोषाध्यक्ष जिला हरदहा महासभा) को लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि उक्त सदस्यों में से न्यूनतम 8 सदस्योें की उपस्थिति में निर्माण कार्य से संबंधित निर्णय लिए जा सकेंगे। साथ ही अगली बैठक 13 अप्रैल काे किया जाना तय हुआ जिसमें निर्माण कार्यों की रूपरेखा समिति की ओर से महासभा को पेश कर दी जाएगी। इसी बैठक में महासभा एवं तमाम ग्राम इकाइयां अपने आय-व्यय का लेखाजोखा भी प्रस्तुत करेंगी।
जिला मंडला काछी हरदहा महासभा जिला की मुख्य समिति में वर्तमान में कोषाध्यक्ष एवं सचिव का कार्यभार नरोत्तम हरदहा जी के पास है। ये दोंनो कार्य एक व्यक्ति के द्वारा संपादित किए जाने में कठिनाई महसूस हो रही है इसलिए महासभा सचिव का पदभार पूर्व चयनित अशोक कुमार हरदहा की सहमति प्राप्त कर उन्हें सौंपा जाना प्रस्तावित है। बैठक की तारीख 30 मार्च से ही अशोक कुमार हरदहा महासभा के सचिव की जिम्मेदारी को संपादित करेंगे। बैठक में निर्माण कार्य से संबधित निविदा आमंत्रित करने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। हरदहा पंचायत भवन के प्रथम तल का निर्माण कार्य किए जाने हेतु पुराने भवन की तोड़फोड़ एवं नवीन निर्माण कार्य मटेरियल खरीदने सहित प्रस्तावित नक्शे के अनुरूप निविदा निर्माण के लिए मंत्रित किए जाने हेतु जगदीश हरदहा पार्षद वार्ड क्र. 4, महेंद्र हरदहा अध्यक्ष महासभा नगर इकाई बम्हनी बंजर, गोपालकृष्ण हरदहा महासभा सदस्य, अरविंद हरदहा वार्ड क्रमांक 7 को अधिकृत किया गया। आगामी बैठक आयोजित कर निर्माण कार्य, निविदाओं तथा आय-व्यय संबंधी सभी निर्णय लिए जावेंगे।
इन तमाम प्रस्तावों-निर्णयों को कृष्णकुमार हरदहा (अध्यक्ष, महासभा), गणेश प्रसाद हरदहा संरक्षक, गोपाल प्रसाद हरदहा संरक्षक, ठुन्नूलाल हरदहा, दिलीप हरदहा (मंडला), महेंद्र हरदहा, नरोत्तम हरदहा, अरविंद हरदहा, मिहीलाल हरदहा, जगदीश हरदहा (बम्हनी बंजर), सुनील हरदहा( लफरा), राजेश हरदहा, मदन हरदहा( पंडा), अशोक कुमार हरदहा, गोपाल कृषण हरदहा, सुरेंद्र हरदहा, अरविन्द हरदहा (बम्हनी बंजर), सतीश हरदहा, सुरेश हरदहा (लमता वाले ), तारेंद्रहरदहा (गंगोरा) आदि की उपस्थिति में पारित किया गया।