आज विद्यालय का नजारा कुछ बदला बदला सा था। अवसर था शालाओं में नव प्रवेशी बच्चों को प्रवेश दिलाने और प्रवेश उत्सव मनाने का, परंतु रीठी विकासखंड के जंगल के बीच बसे विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवा और ई पी ई एस माध्यमिक शाला नैगवा का नजारा कुछ अलग ही था। यहां पर ग्राम के सरपंच और शिक्षकों ने कक्षा पहली, नवमी, और छठवीं में नव प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का सर पर कलश रखकर स्वागत किया, बल्कि बैंड बाजा और गुलाब की पंखुड़ियां वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।मां सरस्वती के पूजन के साथ यह आयोजन प्रारंभ हुआ। यह अवसर देख छात्र-छात्राओं सहित उनके पालक भी अभी भूत हो गए और सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। कलेक्टर दिलीप यादव, जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह,विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रवेश उत्सव में प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच अनिता चौधरी की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पुष्प हार के साथ तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर वह पुस्तक वितरण कर भी उनका स्वागत किया गया। और उन्हें सा सम्मान प्रवेश दिया गया। यहां निपनिया जो की दस किलोमीटर दूर है वह एक साल पहले छात्र पढाई छोड़ चुका था उसे भी प्रवेश दिया गया।आयोजन में प्रीति विश्वकर्मा, आरती पटेल,मालती कुशवाहा, संतोष चौधरी,जयप्रकाश पटेल, रामकेत शास्त्री,अनिल यादव, धर्मेंद्र सिंह, पवन दुबे,कृष्णकांत पटेल, तिलक वर्मा, जय प्रकाश तिवारी,शिवाकांत मिश्रा सहित पप्पू सिंह ठाकुर,कमलेश सिंह ठाकुर, सुकरत सिंह ठाकुर, अहवरन सिंह ठाकुर सहित अन्य नागरिक उपस्थित।