पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ मनोज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व प्र0नि0 अजय कुमार अवस्थी के कुशल नेतृत्व में छिबरामऊ पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त व 01 बालअपचारी को किया गिरफ्तार ।
*संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 26.01.2025 को वादी पवन त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी निवासी मो0 जेरकिला थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज वर्तमान पता कैलाश पर्वत के पास जनता कोल्ड के सामने थाना छिबरामऊ कन्नौज ने अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर का ताला तोड़ कर अलमारी में रखी सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 91/25 धारा 331(4)/305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया तथा दिनांक 16.02.2025 को वादी प्रसूल पाठक पुत्र मदनलाल निवासी राजीव गांधी नगर जिला फर्रूखाबाद हालपता राजू लोचन मिश्रा का मकान कस्बा छिबरामऊ कन्नौज ने अज्ञात चोर द्वारा वादी के किराये के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 106/2025 धारा 331(4)/305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया तथा दिनांक 04.03.2025 को वादी श्रीमती तहला इदरीश पत्नी मुमताज अहमद निवासी मो0 सैय्यदवाड़ा थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोरों द्वारा वादिया के घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 140/25 धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया । विवेचना के क्रम में सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी साक्ष्य की मदद से आज दिनांक 01.04.2025 को मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलेमपुर के पास से अभियुक्तगण1.आफताब पुत्र मुख्तियार उर्फ राजू निवासी नई बस्ती जेर किला थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज 2. आर्यन पुत्र सुशील सिंह राठौर निवासी तिवारीयान कस्बा व थाना छिबरामऊ हाल पता दायमगंज छिबरामऊ जिला कन्नौज 3. हिमांशू राठौर पुत्र आजाद राठौर निवासी मोहल्ला नबाव दिलावरगंज थाना मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद 4. बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 01 अदद चांदी गणेश लक्ष्मी की मूर्ति,05 अदद चांदी के सिक्के,05 जोड़ी चांदी की पायल ,03 अदद सोने की चैन,03 अदद सोने की अंगूठी,01 जोड़ी चांदी के हथफूल,01 जोड़ी चांदी की करधनी,01 जोड़ी सोने के सुई धागा,01 जोड़ी सोने के झाले,02 जोड़ी चांदी की बिछिया,01 जोड़ी सोने की झुमकी,02 जोड़ी सोने के मंगलसूत्र, 80,000/- रू0 नगद व चोरी करने के उपकरण एवं अभियुक्त आफताफ व आर्यन के कब्जे से क्रमशः एक -एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02-02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण आफताब आदि 03 नफर उपरोक्त को मा0न्यायालय व 01 बालअपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है
*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ पर अभियुक्तगणों ने बताया गया कि ह म लोग घूमफिर कर सूनसान व तालाबन्द घरों की जानकारी कर चिन्हित कर उन्ही घरों से चोरी कर लेते हैं । चोरी करते समय दो लोग बाहर खडे रहते है और दो लोग घर के अन्दर चोरी कर लेते है और चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है । हम लोगों ने दिनांक 26.01.2025 की रात्रि को जनता कोल्ड स्टोर के पास बने कैलाश पर्वत मकान का ताला तोड़कर अलमारी मे रखे नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी किये थे और दिनांक 11.02.2025 को राजू लोचन मिश्रा के मकान का भी दरवाजा तोड़कर उसके घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व दिनांक 04.03.2025 को मो0 सैय्यदवाडा से नगदी व सोने चांदी व जेवरात चोरी किये थे ।
*अनावरित घटना का विवरणः-*
1. दिनांक 26.01.2025 की रात्रि में पवन त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी निवासी मो0 जेरकिला थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज वर्तमान पता कैलाश पर्वत के पास जनता कोल्ड के सामने थाना छिबरामऊ कन्नौज ने अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर का ताला तोड़ कर अलमारी में रखी सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 91/25 धारा 331(4)/305(a) BNS बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया से सम्बन्धित आभूषण (वजन 30 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 2,70,000/- रू0 व 180 ग्राम चांदी कीमत करीब 30,000/- रू0 व 20,000/- रू0 नगद बरामद हुये) ।
02. दिनांक 16.02.2025 को वादी प्रसूल पाठक पुत्र मदनलाल निवासी राजीव गांधी नगर जिला फर्रूखाबाद हालपता राजू लोचन मिश्रा का मकान कस्वा व थाना छिबरामऊ कन्नौज ने अज्ञात चोर द्वारा वादी के किराये के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 106/2025 धारा 331(4)/305(a) BNS बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया से सम्बन्धित आभूषण(वजन 40 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 3,60,000/- रू0 व 620 ग्राम चांदी कीमत करीब 50,000/- रू0 व 30,000/- रू0 नगद बरामद हुये) ।
03. दिनांक 04.03.2025 को वादी श्रीमती तहला इदरीश पत्नी मुमताज अहमद निवासी मो0 सैय्यदवाड़ा थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोरों द्वारा वादिया के घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 140/25 धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया से सम्बन्धित आभूषण(वजन 20 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 1,80,000/- रू0 व 550 ग्राम चांदी कीमत करीब 75,000/- रू0 व 30,000/- रू0 नगद बरामद हुये) ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
1. आफताब पुत्र मुख्तियार उर्फ राजू निवासी नई बस्ती जेर किला थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष
2. आर्यन पुत्र सुशील सिंह राठौर निवासी तिवारीयान कस्बा व थाना छिबरामऊ हाल पता दायमगंज छिबरामऊ कन्नौज उम्र करीब 23 वर्ष
3. हिमांशू राठौर पुत्र आजाद राठौर निवासी मोहल्ला नबाव दिलावरगंज थाना मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
4. बालअपचारी
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.आफताब पुत्र मुख्तियार उर्फ राजू निवासी नई बस्ती जेर किला थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज*
A-मु0अ0सं0 149/21 धारा 363/366/368/376/120B भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना तिर्वा
B- मु0अ0सं0 91/25 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS
C-मु0अ0सं0 106/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS
D-मु0अ0सं0 140/2025 धारा 305(a)/317(2) BNS
E-मु0अ0सं0 204/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*2. आर्यन पुत्र सुशील सिंह राठौर निवासी तिवारीयान कस्बा व थाना छिबरामऊ हाल पता दायमगंज छिबरामऊ कन्नौज*
A- मु0अ0सं0 205/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
B- मु0अ0सं0 91/25 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS
C-मु0अ0सं0 106/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS
D-मु0अ0सं0 140/2025 धारा 305(a)/317(2) BNS
*3. हिमांशू राठौर पुत्र आजाद राठौर निवासी मोहल्ला नबाव दिलावरगंज थाना मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद*
A- मु0अ0सं0 91/25 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS
B- मु0अ0सं0 106/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS
C- मु0अ0सं0 140/2025 धारा 305(a)/317(2) BNS
*4. बालअपचारी*
A- मु0अ0सं0 91/25 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS
B- मु0अ0सं0 106/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS
C- मु0अ0सं0 140/2025 धारा 305(a)/317(2) BNS
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 01 अदद चांदी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति
2. 05 अदद चांदी के सिक्के
3. 05 जोड़ी चांदी की पायल
4. 03 अदद सोने की चैन
5. 03 अदद सोने की अंगूठी
6. 01 जोड़ी चांदी के हथफूल
7. 01 जोड़ी चांदी की करधनी
8. 01 जोड़ी सोने सुई धागा
9. 01 जोड़ी सोने के झाले
10. 02 जोड़ी चांदी की बिछिया
11. 01 जोड़ी सोने की झुमकी
12. 02 जोड़ी सोने के मंगलसूत्र
13. 02 अवैध तमंचा मय 04 जिंदा कारतूस
14. 80,000/- रू0 नगद व चोरी करने के उपकरण (कुल बरामदगी 90 ग्राम सोना व 1,350 ग्राम चांदी अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रूपये व 80,000/- रू0 नगद किये बरामद )
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी थाना छिबरामऊ
उ0नि0 राकेश कुमार पटेल
उ0नि0 संजीव कटारा
उ0नि0 गजेन्द्र पाल सिंह
का0 हाकिम सिंह
का0 करनपाल
का0 अर्जुन सिंह
का0 विपिन कुमार
का0 रंजीत सिंह
का0 धर्मवीर सिंह