दिनांक 01.04.2025 पर शिलेन्द्र सिंह कलेक्टर जिला छिन्दवाडा द्वारा 1. सुश्री मुस्कान वर्मा, बी०ए० प्रथम वर्ष अध्ययनरत की छात्रा निवासी पातालेश्व वार्ड छिन्दवाडा एवं 2. सुश्री डॉली मालवी कक्षा 12वी अध्ययनरत निवासी मोहन नगर छिन्दवाडा को मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत पात्र मेघावी छात्र/छात्राओं को आगामि अध्ययन में सुविधा को दृटिगत रखते हेतु लैपटॉप वितरण किया गया।
लैपटॉप वितरण किए जाने के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिन्दवाडा, अति० कलेक्टर जिला छिन्दवाडा, अति० मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिन्दवाडा एवं जिले के अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहें।