स्कूल चलें हम अभियान 2025 के अंतर्गत 01 से 04 अप्रैल 2025 तक जिले की सभी शालाओं में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया आज मनाया गया ।
वही कटनी जिले की रीठी वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमे प्रभारी प्राचार्य,शिक्षको, शाला के विद्यार्थि एवं जनप्रतिनिधि की सहभागिता रही । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदन से की गई, तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संतोष पटेल ने छात्रों की शिक्षा व उनके उज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया तथा मंचासीन हुये जनप्रतिनिधियो न भी अपने-अपने विचार रखते हुए छात्रों का हौसला बढ़ाया ।तथा शिक्षकों ने शाला में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए होनहार विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अतिथियों के द्वारा छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ।
हरिशंकर बेन