इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव में दोपहर में अचानक घूरे से निकलीचिंगारी नहीं विकराल रूप धारण कर पहले शियादुलारी पत्नी स्वर्गीय मुंशीलाल की झोपड़ी को जलाकर राख करते हुए आग फूल सिंह के गेहूं के खेत में फैल गई देखते ही देखते लगभग दो बीघा गेहूं जलकर रखोगे आज इतनी तेज थी कि गांव में हवा में उड़कर घरों पर रखें झोपड़ियां कुंवर बहादुर विमलेश कुमार मिंटू में लग गई कई घरों में दो मंजिल पर रखी झोपड़िया में जलने लगी जिससे गांव वालों में खलबली अश मच गई कड़ी मस्कत के बाद आज पर काबू पाया गया जब तक कई बीघा गेहूं सहित सिया दुलारी मिंटू और फूल सिंह के गेहूं जल का रात हो गए ट्यूबवेल की सहायता से आग पर काबू पाया गया इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंची फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई रास्ता न होने के चलते लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर बिगड़े ने आज को पूर्णता बुझाने का काम किया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ग्रामीणों ने एसडीएम तिर्वा को सूचना दी क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे मौके पर लगी भारी ग्रामीणों की भीड़ आग बुझाने के दौरान मुलायम पुत्र फूल सिंह के चोट आई जिसे निजी चिकित्सक किया इलाज के लिए ले जाया गया