सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी जी सिलौंडी क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने लगातार प्रयास कर रहे है ।
सिलौंडी की जनता की मांग पर तुरंत विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जी से संपर्क कर सिलौंडी की देशी शराब दुकान को गांव से बाहर कराने बड़वारा विधायक जी से पत्राचार कराया। पिछले कई पिछले कई सालों से बस स्टैंड के रहवासी और बस स्टैंड व्यापारी शराब दुकान को गांव से बाहर करने की मांग कर रहे थे । मनीष बागरी ने मंडल अध्यक्ष बनते ही क्षेत्र को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया जिसके तहत सबसे पहले क्षेत्र में चल रही अवैध प्रकारों को बंद करने एसपी और कलेक्टर से चर्चा की एवं पुलिस विभाग की सक्रियता के कारण क्षेत्र चल रही अवैध पैकारियो की संख्या कम हुई। और जल्द ही अवैध पैकरिया बंद हो जायेगी ।
सिलौंडी बस स्टैंड के व्यापारियों ने मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी को बस स्टैंड में शराब दुकान होने के कारण आए दिन हो रही लड़ाई झगड़े की जानकारी दी और दारू दुकान को गांव से बाहर खोलें की मांग की
मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी जी ने तुरंत बाद विधायक जी से संपर्क कर उनको लोगों की समस्याओं से अवर कराया विधायक जी ने तुरंत उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सिलौंडी गांव के बाहर शराब दुकान खोलने निर्देशित किया किया है ।