कालापीपल(बबलू जायसवाल)विधानसभा कालापीपल के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत खमलाय में मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम चंद्रवंशी एवं विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष सुरेश परमार के कर कमलों से लाख 40 लाख रुपए के कार्यों का भूमि पूजन एवं 10 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया,
जो कार्य इस प्रकार है,शांति धाम सौंदर्य करण स्वीकृत राशि 20 लाख,मेंन सड़क से पुराने आर सी.सी रोड तक आर सीसी रोड एवं नाली निर्माण स्वीकृत राशि 15 लाख,
टीन शेड निर्माणअजा बस्ती में किया जाएगा,इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी,सरपंच नगीना कमल सिंह वर्मा,उपसरपंच दीपिका अजय चंद्रवंशी,सचिव करण सिंह मेवाड़ा,रोजगार सहायक,संजय तोमर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे..!
वहीं साथ ही भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर ग्राम ख़मलाय में नारायण सिंह मालवीय,छगनलाल मालवीय,प्रेम नारायण मालवीय,हेमराज मालवीय,देव सिंह मालवीय,मांगीलाल घुडवाल’गंगाराम घुडवाल,संतोष मालवीय,रामचरण घुडवाल,लखन लाल घुडवाल,बद्री प्रसाद मालवीय,
बाबूलाल मालवीय कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए…!