सिलौंडी:गर्मी का सीजन शुरू होते ही आगजनी की घटना सामने आने लगी है। झारापानी के बाद मंगलवार को सिलौंड़ी में किसान के खेत में आग लग गई।सिलौंड़ी के किसान आशीष राय पिता प्रकाश नारायण और पंकज राय पिता प्रकाश नारायण राय ने बताया कि में गेहूं की फसल लगी खड़ी थी। कटाई होने की तैयारी थी इसी बीच अज्ञात कारणों के चलते फसल में आग लग गई। जिसमें लगभग दो एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई ।
इसी प्रकार अनिल काछी पिता फागुराम काछी निवासी सिलौंडी के खेत अमहेता हार आग लगने से करीब आधा एकड़ में लगी फसल जलकर खाक हो गई। किसानों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग को काबू में किया अन्यथा सैकड़ो एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता था। आग लगने से किसान को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। पिछले दिनों जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने कलेक्टर से मुलाकात कर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की मांग की थी ।