कालापीपल(बबलू जायसवाल)जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत पासीसर में जन सहभागिता से तालाब गहरीकरण जीर्णोद्धार बड़ा कुआं गहरीकरण आदि जल सवर्धन कार्यो की कार्य योजना बनाकर तालाब में श्रमदान का कार्य किया गया एवं हिन्दू नववर्ष शुभकामनाएं प्रेषित की गई,इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच चन्दर सिंह राजपूत,जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्यवक धनसिंह धनगर,राजेन्द्र सिंह जी राजपूत,अंकुर अभियान के संचालक केदार परमार,ADEO पूजा भारती,सचिव अशोक बनेले,उपसरपंच हिरदेश विश्वकर्मा,कमला शंकर सेन,जगदीश मेवाड़ा,रमेश मेवाड़ा,ओमप्रकाश मेवाड़ा,सुरेश मेवाड़ा,देव सिंह आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।