भोपाल : माननीय राज्यपाल कुलाधिपति मध्यप्रदेश श्री मंगुभाई पटेल द्वारा देश के ख्यात कवि राकेश दाँगी को अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय,भोपाल का सर्वोच्च साधारण परिषद का पुन: सदस्य मनोनीत किया गया।सर्वोच्च साधारण परिषद के अध्यक्ष श्री मोहन यादव (मुख्यमंत्री) मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष श्री इंदर सिंह परमार (उच्च शिक्षा मंत्री) सर्वोच्च साधारण परिषद के पदेन सदस्य मध्य प्रदेश वित्तमंत्री,मध्यप्रदेश सरकारी विश्वविद्यालय के माननीय समस्त कुलगुरु हैं। श्री दाँगी का यह दूसरा कार्यकाल अगले 4 वर्षों तक रहेगा।श्री दाँगी लोकप्रिय,ख्यात नाम कवि हैं,कवि सम्मेलनों के माध्यम से देशभर की यात्रा करते हैं। श्री दाँगी ने लम्बे समय तक दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्य किया हैं। श्री दाँगी की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों व शुभ चिंतको ने शुभकामना दी।श्री दाँगी का कार्यकाल अप्रैल 2029 तक रहेगा।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*