पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण मे थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को चोरी किये गए सामान के साथ किया गया गिरफ्तार ।*
*संक्षिप्त विवरण-*
आज दिनांक 30.03.2025 को थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर खडिनी रोड गैस गोदाम से आगे एक मोटर साइकिल पर चोरी के सामान के साथ 02 अभियुक्त 1.विमल उर्फ मंत्री पुत्र रावेन्द्र नि0 हसेरन थाना इन्दरगढ जिला कन्नौज 2.सन्दीप पाल पुत्र विद्याराम पाल नि0 ग्राम फूलपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज को 01 अदद मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना नं0 UP 77 P 7285 रंग लाल व एक प्लास्टिक की बोरी मे 04 अदद झटका मशीन व 03 बैट्री व 01 अदद सौर प्लेट बडी व 01 अदद सौर उर्जा प्लेट छोटी सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना इन्दरगढ पर मु0अ0सं0 90/2025 धारा 317(2) बीएनएस व 207 MV ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-*
1.विमल उर्फ मंत्री पुत्र रावेन्द्र नि0 हसेरन थाना इन्दरगढ जिला कन्नौज उम्र करीब 23 वर्ष ।
2.सन्दीप पाल पुत्र विद्याराम पाल नि0 ग्राम फूलपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण :-*
*(I)विमल उर्फ मंत्री पुत्र रावेन्द्र नि0 हसेरन थाना इन्दरगढ जिला कन्नौज उम्र करीब 23 वर्ष ।*
1. मु0अ0सं0 378/2024 धारा 240/303/317(2) बीएनएस थाना सौरिख जनपद कन्नौज ।
2. मु0अ0सं0 143/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सौरिख जनपद कन्नौज ।
3. मु0अ0सं0 90/2025 धारा 317(2) बीएनएस थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
*(II)सन्दीप पाल पुत्र विद्याराम पाल नि0 ग्राम फूलपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष ।*
1. मु0अ0सं0 143/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सौरिख जनपद कन्नौज ।
2. मु0अ0सं0 90/2025 धारा 317(2) बीएनएस थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
*बरामदगी का विवरण :-*
1. 02 अदद सौर उर्जा प्लेट
2. 04 अदद झटका मशीन
3. 03 अदद बैट्री
4. एक अदद मोटर साइकिल बजाज
*गिरफ्तार करने वाली टीम :-*
1.उ0नि0 महेश कुमार शर्मा ।
2.हे0का0 अनुज कुमार ।
3.का0 अनुराग कुमार समस्त थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।