रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदा की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को निभाते हुए, जय हो समिति ने इस रविवार को अपने स्वच्छता अभियान का 248वां सप्ताह पूर्ण किया। यह अभियान निरंतर जारी रहते हुए नर्मदा जी के विभिन्न घाट पर सफाई, जनजागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को गति प्रदान कर रहा है। इस विशेष अवसर पर जय हो समिति के सदस्यों एवं गौ रक्षक समिति के सदस्यों ने मिलकर सेठानी घाट की सफाई की और प्लास्टिक, कचरे तथा अन्य प्रदूषकों को हटाने का कार्य किया। इस अभियान के अंतर्गत अब तक हजारों किलो कचरा हटाया जा चुका है, उसके बावजूद श्रद्धालु घाटों पर स्नान पूजन के बाद कचरा फेंक रहे हैं? आखिर कब जागरूक होंगे और युवाओं के इस प्रेरणादाई अभियान के सहभागी बनेंगे, पर सवाल है?जय हो समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल नर्मदा नदी को स्वच्छ रखना है, बल्कि लोगों में जागरूकता बढ़ाना भी है ताकि वे स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझें और कचरा न फेंक जल स्रोतों की रक्षा करें। समिति ने आम जनता से अपील की कि वे भी इस अभियान से जुड़ें और हर सप्ताह इस पुण्य कार्य में योगदान दें। इस अवसर पर जय हो समिति अध्यक्ष अर्पित मालवी, गौ रक्षक समिति अध्यक्ष रवि रैकवार सहित समिति के विवेक वर्मा, दुर्गेश केवट, ऋतिक माझी,अमित घटोले, विकास केवट, विशाल बावरिया, कौशिक बावरिया, गणेश यादव,प्रथम बावरिया, संजू प्रजापति, सागर पटेल, अपूर्व मालवी, सौरभ वर्मा, लोकेश बिश्नोई अनुराग वर्मा हरिओम यादव, प्रीतम चक्रवर्ती, अंकित सागर,अजय बावरिया, जतिन यादव इत्यादि उपस्थित रहे।