रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान के जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हिरनखेड़ा के गौ उत्पत्ति तालाब पर किया गया। इस अभियान के अंतर्गत जन भागीदारी से जल संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित करना है। जल गंगा संवर्धन अभियान के हिरनखेड़ा तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गौ उत्पत्ति तालाब, एवं ग्वाल देवता का पूजन किया गया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें जल संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति सचेत एवं सजग होना पड़ेगा। तभी आगामी पीढ़ी को हम एक अच्छी विरासत सौंप सकते हैं। हमने बड़े स्तर पर अमृत सरोवर एवं खेत तालाब क्षेत्र में विकसित किए हैं।हिरनखेड़ा तालाब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह जल संरचना क्षेत्र में जल स्तर में वृद्धि हेतु बहुत कारगर है। यह केवल एक तालाब ही नहीं है बल्कि एक पूरा पारिस्थितिक तंत्र इससे पोषित होता है।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल ने कहा कि आज जिस तेजी से समाज जल का दोहन कर रहा है परन्तु संरक्षण उस गति से नहीं कर पा रहा है। यह बहुत चिंताजनक विषय है। हिरनखेड़ा तालाब जिले की सबसे बड़ी जलसंरचना है और इसका संरक्षण और संवर्धन अति आवश्यक है। इस अवसर पर जनपद सीईओ सुश्री श्रुति चौधरी सहित ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा की सरपंच सुश्री अमृता लिटोरिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के वरिष्ठ नागरिक कमल किशोर गौर द्वारा की गई।