रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/सोहागपुर। गत दिवस ग्राम डूडा देह, तहसील सोहागपुर में अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर अनिल जैन के निर्देशन में राजस्व दल, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। उक्त भूमि पर कुछ लोगों द्वारा झोपड़ी बनाकर एवं फसल बोकर कब्जा किया गया था। प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए उन झोपड़ियों से सामान निकालकर वाहन के द्वारा अन्य स्थान पर भेजा गया और भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसके बाद वन विभाग को इस भूमि का आधिकारिक कब्जा सौंप दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे, जिन्होंने अतिक्रमण को निष्क्रिय करने और भूमि को वन विभाग के कब्जे में सौंपने की प्रक्रिया में सहयोग किया।