रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। हिंदू धर्म संस्कृति में नववर्ष गुड़ी पड़वा पर्व नया संवत्सर 2082 चैत्र सुदी नवरात्रि की पावन वेला में जिझौतिया ब्राम्हण समाज द्वारा धर्म ध्वज पूजन कर धर्म ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिझौतिया ब्राम्हण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । जिसमें मुख्य रूप से सुंदरलाल भोंडेले,जगदीश मिश्रा, संतोष व्यास,राजेन्द पुरोहित, प्रमोद मिश्रा,निर्जेश त्रिपाठी, राजू पुरोहित,अजय दुबे, तरुण तिवारी,कैलाश मिश्रा, रामकुमार दुबे सहित गणमान्य लोगों ने समाज को एकता में रहने और सबको एक साथ लेकर चलने का वचन दिया। उक्त आयोजन जय जिझौतिया खंड जय जिझौतियाई नर्मदापुरम इकाई द्वारा आयोजित किया गया।