जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कटनी जिले में रविवार 30 मार्च से जल संरचनाओं के निर्माण, जीर्णाेद्धार और साफ–सफाई का कार्य शुरू हुआ। इसे और अधिक विस्तार देकर जिले जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों के माध्यम से जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि एवं भू–जल रिचार्ज को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले के 36 तालाबों की मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार हेतु 3 करोड 44 लाख 69 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
कलेक्टर श्री यादव नें यह स्वीकृति कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा प्रस्ताव एवं तकनीकी प्रतिवेदन के आधार पर सशर्त जारी किया है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार तालाब जीर्णाेद्धार एवं नवीनीकरण कार्य कराये जाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है तथा कार्य में होने वाला व्यय 15वें वित्त एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार स्कीम के अंतर्गत विकलनीय होगा। इस संपूर्ण कार्य में 82 हजार 512 मानव कार्यदिवस का रोजगार सृजित होगा।
लाख रूप्ये, सिमरा-1 रैपुरा तालाब 9.56 लाख, बकलेहटा कछिया वाली तलैया जीर्णाेद्धार हेतु 8.69 लाख, तिघराकला तालाब जीर्णाेद्धार 8.99 लाख रूपये की स्वीकृत प्रदान की गई है।
वहीं जनपद पंचायत बड़वारा अंतर्गत जनपद पंचायत लुरमी बड़ा तालाब 9.75 लाख, पिपरिया कला के बडका तालाब जीर्णाेद्धार हेतु 9.78 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।