शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में वाणिज्य संकाय के अंतर्गत परीक्षा पूर्व मार्गदर्शन शिविर का समापन कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का तिलक लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात ने अपने उद्बोधन में परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
यह समापन शिविर महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं की परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें हर वर्ष की छात्राओं के लिए सभी विषयों की पांच दिवसीय कक्षाओं का आयोजन किया गया। जिसमें वाणिज्य संकाय के शिक्षकों ने अपने विषय के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की और छात्राओं का परीक्षा पूर्व तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान किया । मंच का संचालन डॉक्टर संजयकांत भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में ईशा अहिरवार मनीषा अहिरवार आस्था खरे, जिज्ञा जैन, सानिया रघुवंशी, सौम्या बिलैया, आशू मिश्रा, रेनू केवट, वृंदा आदि छात्राओं ने पांच दिवसीय शिविर के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. साधना जैन डॉ. विमला मिंज, डॉ. किरण खरादी, डॉ. आर.के. गुप्ता श्री नागेंद् यादव ,डॉ.रश्मि चतुर्वेदी, डॉक्टर वंदना मिश्रा ,डॉ वीणा सिंह, गुप्ता, डॉ. अमिताभ पांडेय, प्रो. के.जे. सिन्हा, श्री बिनेश यादव, डॉ. अशोक शर्मा, श्री प्रेमलाल कॉवरे, श्रीमती प्रियंका सोनी, डॉ. पी.सी कोरी, श्रीमती सृष्टि श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्रीमती देववती चक्रवर्ती, डॉ. मैत्रयी शुक्ला,श्री आंजनेय तिवारी, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. अनिका वालिया, श्रीमती पूनम गर्ग, डॉ. श्रद्वा वर्मा, श्री विनीत सोनी, श्री भीम बर्मन ,श्रीमती श्वेता कोरी, सुश्री सोनिया कश्यप, श्रीमती रत्नेश कुशवाहा, श्री इमरान खान, श्री मदन सिंह मरावी सहित शिक्षक और छात्राओं की उपस्थिति रही। उनकी भागीदारी ने इस आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य प्रभारी डॉ.किरण खरादी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।