सिलौंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर मां वीरासन में चैत्र नवरात्र में 30 मार्च से 10 दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा । मां वीरासन देवी के दर्शन को दूर दूर से भक्त आते है । मां वीरासन देवी दरबार में बड़ी संख्या में ज्वारे बोए जाते है । मां वीरासन देवी प्रांगण में अनेक प्रकार की दुकानें लगती है । मां वीरासन देवी में समिती के और प्रशासन,पुलिस के सहयोग से भक्तों की सुविधा होती है ।अनेक भक्तों के माध्यम से रोज ही कन्या भोजन, भंडारा का कार्यक्रम होता रहता है ।