रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिले भर में इन दिनों गेहूं, चना सहित अन्य किसानी फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू हो गया है। जिसको लेकर जिला उपार्जन समिति नर्मदापुरम एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति द्वारा वेयरहाउस स्तर पर खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। जिसके साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र सहित भंडारण के लिए कुछ वेयर हाउस को उपार्जन केन्द्र नही बनाए जाने का मामला भी गरमा गया है। इस बार रबी सीजन में गेहूं, चना खरीदी के लिए बनाए जाने वाले खरीदी केंद्र वेयरहाउस चयन को लेकर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। जिसकी शिकायत जयंती सीड्स एंड प्रोसेसिंग वेयरहाउस ग्राम बम्होरी कला तहसील माखन नगर के संचालक रामबाबू अग्रवाल द्वारा कलेक्टर नर्मदापुरम सहित एसडीएम नर्मदापुरम, उपसंचालक कृषि, प्रबंध संचालक भोपाल , क्षेत्रीय प्रबंधक नर्मदापुरम, जिला प्रबंधक नर्मदापुरम, शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन सेमरी हरचंद से की गई है। शिकायत में इस बात का हवाला दिया गया है कि जिला उपार्जन समिति नर्मदापुरम एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति माखन नगर द्वारा जयंती वेयरहाउस को प्राथमिकता में वरिष्ठ प्राथमिकता ए श्रेणी की पात्रता होने के बाद भी चना खरीदी केंद्र स्थापित नहीं किया गया है जबकि माखन नगर तहसील में बी श्रेणी निम्न प्राथमिकता वाले वेयरहाउस को शासन के नियमों की अवहेलना कर चना उपार्जन केंद्र बनाया गया है। जयंती वेयरहाउस संचालक रामबाबू अग्रवाल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक उठा पटक के चलते उनके वेयरहाउस को चना खरीदी केंद्र नहीं बनाया गया है जबकि शासन की खंड स्तरीय समिति द्वारा उन्हें ए ग्रेड मिला है लेकिन इसके बाद भी उनके वेयर हाउस को खरीदी केंद्र नहीं बनाया गया है। इसी क्षेत्र में कई बी ग्रेड की वेयरहाउस है, जिन पर खरीदी की जा रही है। जिसको लेकर उनके द्वारा शिकायत की गई है और सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया है यदि उनके वेयरहाउस को खरीदी केंद्र नहीं बनाया गया तो वह न्यायालय की शरण में जाएंगे। इस मामले को लेकर नर्मदापुरम एसडीएम नीता कोरी ने बताया कि जयंती वेयरहाउस को गेहूं खरीदी केंद्र बनाया है चना खरीदी केंद्र के संबंध में उपसंचालक कृषि ही जानकारी दे सकते हैं। वही उपसंचालक कृषि जेआर हेड़ाऊ ने बताया कि माखन नगर ब्लॉक में चना खरीदी के चार केंद्र बनाए गए हैं। खरीदी केंद्र के लिए खंड स्तर से आए प्रस्ताव पर केंद्र बनाए गए हैं। जयंती वेयरहाउस को चना खरीदी केंद्र का प्रस्ताव उपखंड स्तर समिति माखन नगर से हमारे पास नहीं आया।