जिला कारागार कन्नौज में बंदी सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाया जा रहा शिक्षा अभियान में सत्र 2024-25 में 26 बंदी कक्षा-05 व 09 बंदी कक्षा-08 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक अनोगी में पंजीकृत किये गये थे। वार्षिक परीक्षा 24.03.2025 से पूर्व कक्षा-05 के 15 व कक्षा-08 के 05 बंदी रिहा एवं स्थानान्तरित हो जाने के बाद कक्षा-05 के 11 व कक्षा-08 के 4 बंदी परीक्षा में सम्मिलित हुये। आज दिनांक 29.03.2025 को परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक अनोगी के प्रधानाध्यापक श्री रामऔतार व जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉन के द्वारा संयुक्त रूप से सभी बंदियों को अंक पत्र प्रदान किये गये। अंक पत्र प्राप्त कर सभी बंदियों में अति उत्साह देखा गया। प्रधानाध्यापक व जेल अधीक्षक महोदय उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।