बाइक की टक्कर से राशन लेकर जा रहे वृद्ध हुआ घायल मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती इलाज जारी आपको बता दे इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी राजाराम विसेनेपुर्वा राशन कोटे से राशन लेकर वापस घर जा रहा था तभी गांव में उसे बाइक स्वरों ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह साइकिल से दूर जाकर उछाल कर गिरे गया काफी चोट लगने से ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया जहां इलाज जारी था घायल के परिजनों ने इंदरगढ़ थाने में बाइक स्वरों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस जांच में जुटी