पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसहायगंज आलोक कुमार दुबे व प्रभारी सर्विलांस त्रदीप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा चोरी करने वाले शातिर अपराधी गुफरान पुत्र फन्नू उर्फ जहीरूद्दीन निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज को मय चोरी गये माल तथा चोरी किये गये माल को रखने वाले 02 अन्य अभियुक्त को चोरी के आभूषण व नगदी बरामद कर किया गया गिरफ्तार ।
*संक्षिप्त विवरण:* – दिनांक 09.02.2025 रामऔतार गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी मोहल्ला दिलशाद नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज ने दिनांक 07/08 फरवरी 2025 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर 550 ग्राम सोने का व 01 किलो 500 ग्राम चाँदी के आभूषण एवं नगद 2,50,000/- रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 67/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत कराया था । कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा सीसीटीवी चैक किये गये तथा सर्विलांस की मदद से घटना से सम्बन्धित साक्ष्य संकलित करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी करते हुए आज दिनांक 29/03/2025 को मुखविर की सूचना पर ग्राम मझपुर्वा के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त गुफरान पुत्र फन्नू उर्फ जहीरूद्दीन निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज को चोरी किये गये माल व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गुफरान की निशा देही पर अभियुक्त 1. जाकिर पुत्र शाबिर अली निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज 2. कासिदा वेगम पत्नी जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से चोरी गये माल व नगदी को कब्जे से बरामद किया गया तथा पुछताछ मे अभियुक्त गुफरान ने दिनांक 05/06.01.2025 की रात्रि में निसार अहमद पुत्र गफूर वक्श निवासी मो0 किदवई नगर तिराहा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज मकान का ताला तोड कर नगदी व सोने व चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया , जिसके सम्बन्ध में दिनांक 06.01.2025 को थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 331(4)/305(1) बीएनएस पंजीकृत है, से सम्बन्धित माल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण गुफरान,जाकिर, कासिदा बेगम उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-*
अभियुक्त गुफरान से पूछताछ पर बताया कि दिनांक 07/08.02.2025 की रात्रि में उसने ,अपने पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू के साथ रामऔतार गुप्ता निवासी मोहल्ला दिलशाद नगर कस्बा गुरसहायगंज के घर से सोने चाँदी के जेवर व नगदी चोरी की थी जिनको मेरी माँ कासिदा बेगम ने अपने पडोसी जाकिर अली पुत्री साबिर अली निवासी मझपुर्वा को उनके घर छिपाकर रखने के लिये दे दिया था और कुछ जेबर व रुपया अपने घर में छिपाकर रख दिया था तथा इससे पहले भी पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू ने करीब ढाई महीने सर्दियों में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास गली में एक मकान में से चोरी की थी जिसके बारे में मेरे पिता ने मुझे व मेरी माँ कासिदा बेगम को बताया था । आज वह पैसों की जरुरत होने पर कुछ जेवर को अपनी मोटरसाइकिल से बेचने ले जा रहा था तथा अभियुक्त गुफरान ने यह भी बताया कि मैने और पिता ने योजना बनाकर दिनांक 7/8.02.2025 की रात्रि में रामौतार गुप्ता के यहां चोरी करने के बाद योजना के अनुसार पुलिस द्वारा पकडने से बचने व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से दिनांक 11.02.2025 को पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू अपने ऊपर दर्ज पूर्व के अभियोग में जिला हरदोई के न्यायालय में सरेण्डर होकर जेल चला गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता -*
1. गुफरान पुत्र फन्नू उर्फ जहीरूद्दीन निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज
2. जाकिर पुत्र शाबिर अली निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज
3. कासिदा वेगम पत्नी जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
*अनावरण घटना का विवरणः-*
1. दिनांक 07/08.02.2025 की रात्रि में श्री रामऔतार गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी मो0 दिलशाद नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज के घर मकान व आलमारी का ताला तोडकर उसमे रखे करीब 550 ग्राम सोने के जेबर व एक किलो पांच सौ ग्राम चाँदी के बर्तन, मूर्ति जेबर तथा सेफ मे रखे 250000 रूपये नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 67/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया गया से सम्बन्धित (423.38 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 38 लाख व 856.55 ग्राम चाँदी अनुमानित कीमत करीब 86 हजार व 72 हजार नगद ) ।
2. दिनांक 05/06.01.2025 की रात्रि में श्री निसार अहमद पुत्र गफूर वक्श निवासी मो0 किदवई नगर तिराहा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज मकान का ताला तोड कर नगदी व सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये गये, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 04/2025 धारा 331(4)/305(1) बीएनएस थाना कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया गया से सम्बन्धित ( 143 ग्राम चाँदी अनुमानित कीमत 14 हजार ) ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 01 अदद मंगलसूत्र पैण्डल मय मोतीमाला चैन सहित पीली धातु
2. 02 जोडी कुण्डल पीली धातु
3. 02 अदद हार मय धागा पीली धातु
4. 01 अदद बाजू बन्द पीली धातु
5. 01 जोडी झुमकी मय चैन पीली धातु
6. 01 अदद सफेद धातु के गणेश जी
7. 02 अदद सफेद धातु की लक्ष्मी जी
8. 01 अदद सफेद धातु का करवा
9. 01 अदद सफेद धातु का गिलास
10. 01 अदद सफेद धातु की कटोरी
11. 01 अदद सफेद धातु का चाकू
12. 08 अदद सफेद धातु के सिक्का
13. 02 अदद सफेद धातु का बाजूबन्द
14. 06 जोडी सफेद धातु की पायल
15. 59 अदद सफेद धातु की बिछिया
16. 01 अदद कडा सफेद धातु
17. 01 अदद जूडा सफेद धातु
18. 01 अदद कमरबन्द सफेद धातु
19. 06 अदद अंगूठी पीली धातु
20. 08 अदद कंगन पीली धातु
21. 01 अदद जेन्ट्स चैन पीली
22. 01 अदद सीतारानी मय मूंगा मय चैन पीली धातु
23. 01 अदद चैन पेण्डल पीली धातु
24. चैन मूंगा पेण्डल पीली धातु
25. 04 अदद टाप्स पीली धातु
26. 02 अदद पीली धातु कडा बच्चे
27. 01 अदद हाय पीली धातु
28. 01 अदद गणेशजी व 01 अदद नाकफूल पीली धातु
29. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज
30. 72102 रुपये नगद तथा 1,000 रुपये के पुराने 02 नोट, 500 रुपये के पुराने 21 नोट (12,500 रुपये )
(कुल 423.38 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 38 लाख व 999.55 ग्राम चाँदी अनुमानित कीमत करीब 01 लाख व 72 हजार नगद )
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे थाना गुरसहायगंज
2. निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल
3. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना गुरसहायगंज
4. उ0नि0 श्यामपाल सिंह थाना गुरसहयगंज
5. हे0का0 267 दुष्यन्त यादव सर्विलांस सेल
6. हे0का0 36 पवन कुमार शर्मा थाना गुरसहायगंज
7. हे0का0 98 सुरेन्द्र सिंह, थाना गुरसहायगंज
8. का0 458 नागेन्द्र सिंह थाना गुरसहायगंज
9. का0 430 अमन कुमार थाना गुरसहायगंज.
10. का0 376 दीपांशू गंगवार थाना गुरसहायगंज
11. का0 683 योगेन्द्र सिंह थाना गुरसहायगंज
12.का0 629 पवन कुमार थाना गुरसहायगंज
13. म0का0 224 विजय शर्मा थाना गुरसहायगंज