MPNEWSCAST मनीष गौतम
चैत्र शुक्ल प्रति पदा भारतीय संस्कृति की पावन तिथि है । इस तिथि से अनेक ऐतिहासिक स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं। उनमें से नवसंवत्सर का प्रारंभ और आर्यसमाज समाज स्थापना दिवस डीएवी संस्थान के मूल प्रेरणा स्रोत हैं । इस अवसर पर अग्निहोत्र यज्ञ का आयोजन किया गया जिसपर
सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ/साथ म.प्र. डीएवी विद्यालयों के सह क्षेत्रीय निदेशक एवं विद्यालय प्राचार्य श्रीमान् संजीव कुमार सिन्हा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हवन कुण्ड में वेदमन्त्रों के उच्चार के साथ हवि समर्पित किया सम्पूर्ण विद्यालय वेदमन्त्रोचार से गुञ्जायमान हो उठा।
सभी ने एकदूसरे को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए विद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति केलिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना किया।
प्राचार्य महोदय ने अपने भावव्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की प्रेरणा स्रोत है। यहाँ हर पर्व में वैज्ञानिक तथ्यों की स्पष्टता है।
ईश्वर हम सभी की बुद्धि को सन्मार्ग कीओर प्रेरित करें ।
मिष्ठान्न जो की शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने घरों से बनवाकर लाए थे यज्ञ भगवान के भोग के पश्चात् सभी को वितरित कियागया ।
नवीन ओ३म् ध्वजारोहण के पश्चात् विश्व कल्याण की मंगल कामनाओं के साथ यज्ञ सम्मपन्न हुआ।